जगदलपुर । जलप्रदाय शाखा की बकायेदारों पर लगातार कार्यवाही जारी है। जलप्रदाय शाखा द्वारा भागीरथी योजना के तहत निःशुल्क लिए गए कनेक्शन धारकों को आज नोटिस जारी किया गया। चार वर्ष पूर्व शहर के वार्डों में गरीबी रेखा के पात्रता धारकों को निःशुल्क नल कनेक्शन दिया गया था परंतू कनेक्शन लेने के बाद से कई लोगों ने जलकर का भुगतान ही नही किया तब बकाया की वसूली के लिए जलप्रदाय विभाग ने सभी को नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है। आज प्रवीर वार्ड, गुरु घासीदास वार्ड, अनुकूलदेव वार्ड, विवेकानंद वार्ड के सात सौ लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया। सभी बकायेदारों को वार्ड के पंप ऑपरेटरों के माध्यम से नोटिस भेजा जा रहा है। वॉइस ऑफ बस्तर को सूत्रों से जानकारी मिली कि राजस्व वसूली नही होने से जलकर प्रभारी वनिष दुबे सहित राजस्व वसूली में कार्यरत कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है। दीवाली के बाद से इन कर्मचारियों को वेतन भुगतान नही किया गया है। वसूली कार्य शासन के निर्देशानुसार पूर्ण नही करने पर यह कार्यवाही की गई है। इस संबंध में जलकर प्रभारी वनिष दुबे ने चर्चा में बताया कि जलप्रदाय विभाग वसूली कार्य मे लापरवाही नही कर रहा है। वेतन रोका जाना विभागीय प्रक्रिया है। माह नवंबर की वसूली हमारी अच्छी है। समस्त जानकारी से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जायेगा ।