जगदलपुर। मितानिन स्वास्थ्य विभाग की सबसे निचली लेकिन स्वास्थ्य ढांचा की नींव होती है। जो लोगों तक पहुंचकर न सिर्फ उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखती है बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण कड़ी का कार्य करती है। प्रतिवर्ष 23 नवम्बर को मितानिन दिवस मनाया जाता है। जो उनके सेवा और सहयोग के लिए सामूहिक आभार प्रकट करने का अवसर होता है। मंगलवार को महापौर सफीरा साहू ने बलिराम कश्यप वार्ड मे मितानिन बहनों को साडी व श्रीफल देकर सम्मानित किया।मितानिन दिवस के उपलक्ष्य मे वार्ड के मितानिन बहनों को सम्मानित करते हुये महापौर सफीरा साहू ने कहा मितानिन जिन्होंने अपनी कर्तव्य निष्ठा व समर्पण से लोगों तक न केवल समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचायी बल्कि उनके लिए जीवन रक्षक भी साबित हुई। जिसकी जितनी सरहना की जाये उतनी कम है। हर क्षेत्रों मे मितानिन बहनो ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जिसपर मुख्यमंत्री भूपेश बधेल जी ने स्वयं सेवी मितानिनों के कल्याण हेतू मितानिन कल्याण कोष की स्थापना किया है। जिससे हमारे मितानिन बहनो का बेहतर तरीके से सहायता हो सके।मितानिन बहने अपना कार्य बेहतर तरीके से कर सके। इस दौरान यशवर्धन राव, ललिता राव व वार्ड के मितानिन बहनें उपस्थित थी।