23-11-2021 17:35:51 .
वेबडेस्क। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन के प्रयासों से वरिष्ठ अधिवक्ता सूश्री विनिता राय निवासी मैत्री गली जगदलपुर जो की आंखों की रोशनी चले जाने तथा रेटीना के गंभीर बिमारी से पीड़ित होकर आर्थिक परेशानियों से जूझ रही थी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के स्वेच्छानुदान मद से एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।विदित हो की वरिष्ठ अधिवक्ता सूश्री विनिता राय निवासी मैत्री संघ गली जगदलपुर जो की विगत एक वर्ष से अधिक समय से रेटीना की गंभीर बिमारी के चलते एक आंख की पूरी रौशनी एवं एक आंख की पचास प्रतिशत रौशनी खो चुकी थीं अपने इलाज हेतु विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के माध्यम से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से आर्थिक सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया था जिसपर संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति अपने स्वेच्छानुदान मद से दी थी जिसका चैक आज विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सूश्री विनिता राय को प्रदान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सूश्री विनिता राय निवासी मैत्री संघ गली जगदलपुर ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की प्रदेश की संवेदनशील सरकार के चलते आज उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की गई जिससे की अब वो अपना इलाज और अच्छे से करवा सकती हैं तथा आर्थिक परेशानियों से भी निजात मिल जाएगी वे और उनका परिवार प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के आभारी रहेंगे
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी, सचिव भूपेन्द्र ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा वरिष्ठ नेता वेंकट राव उपस्थित रहे।