23-11-2021 13:49:09 .
जगदलपुर। शहर के अनुपमा चौक में चाकू रख कर घूमना भारी पड़ गया। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई कोतवाली पुलिस ने शाम को पैदल पेट्रोलिंग के दौरान की है। बताते चले की अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने बस्तर पुलिस ने इनदिनों अभियान चलाया हुआ है। इसमें पुलिस के आला अधिकारियों के साथ शहर के सभी थानों के टीआई पैदल शहर की सड़कों पर निकलते है और संदिग्धों पर कार्यवाही करते है।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि शाम के वक्त पैदल पेट्रोलिग हो रही थी इस दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि अनुपमा चौक के पास एक संदिग्ध युवक चाकू रख कर घूम रहा है इसके बाद कोतवाली थाने की टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुँचकर घेराबंदी करते हुए युवक को पकडा पकड़ने के बाद पुलिस ने युवक की तलाशी ली इस दौरान यूवक के पास से धारदार बटन चाक़ू मिला पूछताछ में युवक ने अपना नाम रोहित नागे बताया यह पावर हाउस चौक का रहने वाला है पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।