21-11-2021 19:22:32 .
जगदलपुर। Queens NRI हॉस्पिटल द्वारा आज जगदलपुर में फ्री मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। इस शिविर में विशाखापट्टनम से आए अनुभवी डॉक्टरों ने 150 से अधिक मरीजों की निःशुल्क जांच की। क्विन्स एनआरआई अस्पताल जल्द ही जगदलपुर में 75 बिस्तरों का मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल खोलने जा रहा है।आज विशाखापट्टनम से मरीजों की जांच करने न्यूरो फिजिशियन, नेफ्रोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, ऑर्थो और प्लास्टिक सर्जन आए हुए थे। किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कृष्णम राजू ने पत्रकार भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि, बस्तर में बड़ी संख्या में मरीज किडनी की समस्या से ग्रसित हैं। अधिकांश मरीज अपना इलाज करवाने विशाखापट्टनम पहुंचते हैं, लेकिन अब मरीजों को यह इलाज जगदलपुर में ही उपलब्ध होगा। जगदलपुर में हाथा ग्राउंड के सामने तैयार Queens NRI अस्पताल में डायलिसिस यूनिट भी शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा कार्डियक, ऑर्थो, गायनिक, न्यूरो सहित कई विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर अब जगदलपुर में ही उपलब्ध होंगे।