18-11-2021 11:19:35 .
जगदलपुर। कोतवाली थाने में बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया गया जिसमें गायत्री गुरुकुल तीतिरगाव के करीब 35 बच्चो को कोतवाली थाना, ट्रैफिक थाना, साइबर एवं कण्ट्रोल रूम भ्रमण कराया गया। कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने थाने के अंदर होने वाले सभी क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से छात्र-छात्राओं और उनके साथ आए शिक्षकों को बताया व थाना की समस्त कार्यवाहियों से अवगत कराया गया जिनमें महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, हवालात, पुरुष बंदीगृह सहित परिसर में स्थित समस्त डेस्क का भ्रमण करवाया गया तथा उन्हें महिलाओं तथा बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों से बचाव व इससे संबंधित कानूनों व हेल्प लाइन नंबरों एफआइआर के संबंध में भी जानकारी दी गई। थाना प्रभारी ने बच्चों को थाने में रखे हथियारों के बारे में बताया साथ ही दंगा व उपद्रव के समय कैसे पुलिस हेलमेट गार्ड, लाठी आदि से लैस होकर उपद्रवियों से निपटती है। ब्रेथ एहलाइजर का कैसे उपयोग करते है आदि बातों की जानकारी दी। बच्चों से जुड़े अपराधों में क्या क्या सजा दी जाती है इसकी भी जानकारी दी गई। नाबालिगों को अभी वाहन नहीं चलाने की समझाइश दी व उससे होने वाले चालान जुर्माना आदि के बारे में भी बताया इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक अपूर्व सिंह क्षत्रिय, उप निरीक्षक अरुण नामदेव, उपनिरीक्षक कृष्णा साहू सहायक उपनिरीक्षक गोदावरी सिन्हा समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहे।