रायपुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलेश कुमार क्षीरसागर द्वारा कर्तव्य की अवहेलना करने एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित करने के कारण रायपुर जिले के तीन व्याख्याता पंचायत और एक शिक्षक पंचायत को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। इसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांढर कालोनी (धरसींवा) की व्याख्याता पंचायत गंगासरन पासी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्री (अभनपुर) के व्याख्याता पंचायत धर्मेश शर्मा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुजरा (आरंग) के व्याख्याता पंचायत भानुप्रताप डहरिया तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला राखी (आरंग) के शिक्षक पंचायत ताराचंद जायसवाल शामिल है। इन सभी शिक्षक पंचायत को छ.ग. पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 (5) तथा छ.ग. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के तहत तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया गया है।