13-11-2021 18:51:29 .
जगदलपुर| बस्तर की विशिष्ट हस्तशिल्प को पहचान दिलाने के लिए बस्तर आर्ट के लोगो को ट्रेडमार्क मिल गया है।
बस्तर की हस्तशिल्प कला के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी दिशा में बस्तर आर्ट को विशेष पहचान दिलाने के लिए लोगो का भी निर्माण किया गया है। बस्तर आर्ट के लोगो का उपयोग यहां के हस्तशिल्पकारों द्वारा तैयार कलाकृतियों को विक्रय के लिए किया जाएगा। इस लोगो के कारण देश विदेश में बस्तर की शिल्प कला के प्रशंसकों को भी इस बात की संतुष्टि होगी, कि उनके द्वारा खरीदा गया उत्पाद बस्तर के हस्तशिल्पकारों द्वारा तैयार किया गया है। बस्तर आर्ट का यह लोगो उत्पाद की गुणवत्ता के लिए ग्राहकों में विश्वास उतपन्न करेगा और इससे उत्पाद की लोकप्रियता भी बढ़ेगी। उल्लेखनीय है कि बस्तर की हस्तशिल्प को संरक्षण और संवर्धन के लिए दलपत सागर के निकट कलागुड़ी की स्थापना भी की गई है। इसके साथ ही हस्तशिल्पों के विक्रय के लिए फ्लिपकार्ट जैसी लोकप्रिय प्लेटफार्म का उपयोग भी किया जा रहा है।