12-11-2021 23:29:06 .
जगदलपुर। बस्तर पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में हैं। अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से शुक्रवार को कोतवाली थाने और बोधघाट थाने के टीआई ने पुलिस टीम के साथ शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों के अलावा सुने इलाको में सरप्राइज चैकिंग अभियान चलाया इस दौरान नया बस स्टैंड दलपत सागर व गंगा मुंडा तालाब के पास अनावश्यक खड़े युवकों को समझाइश दी.
पुलिस अधिकारियों ने बताया अपराधों पर नियंत्रण, रोकथाम तथा कानून व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देशन में शहर के चौक चौराहों, दलपत सागर, मेन रोड, संजय मार्केट, बस स्टैंड, इंदिरा स्टेडियम, रेलवे स्टेशन, गंगा मुंडा सहित अन्य जगहों पर अनावश्यक रूप से खड़े युवकों असामाजिक तत्वों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया।साथ ही पैदल पेट्रोलिंग करते हुए अड्डेबाजी करने वालों व असामाजिक व्यकितयों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अपूर्वा सिंह क्षत्रिय, उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर, थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू, थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।