12-11-2021 15:30:34 .
जगदलपुर। आम लोगो को सस्ती दरों पर दवाईयां उपलब्ध कराने शुरू की गई श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का निरीक्षण शुक्रवार को महापौर सफीरा साहू और आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने किया। जगदलपुर शहर में 2 धनवंतरी मेडिकल स्टोर की स्वीकृति शासन से मिली है जिनका संचालन बैलाकोठा कॉम्प्लेक्स और पुलिस हॉस्पिटल के पास लाल बाग में किया जा रहा है। उक्त दुकानें प्रति दिन सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक खोली जा रही हैं। स्टोर में 253 जेनेरिक दवा और 27 सर्जिकल आयटम की बिक्री MRP से 50% से भी कम दर पर किया जा रहा है। जेनेरिक दवा के अलावा सामान्य मेडिकल सामग्री, हर्बल और वन उत्पाद वाली दवाईयां भी उपलब्ध कराया जायेगा। जनता की सुविधा हेतु होम डिलीवरी और 24 घन्टे दवाई उपलब्ध कराने की योजना तैयार किया जा रहा है। आज महापौर और आयुक्त ने लाल बाग स्थित धनवंतरी मेडिकल स्टोर का दौरा कर सस्ती दवा योजना के संचालन की व्यवस्था देखी और योजना को और बेहतर करने हेतु सहायक नोडल अधिकारी व दुकान संचालक को निर्देशित किया।