जगदलपुर । युवक कांग्रेस के सदस्यों की ओर से युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुशील मौर्य के नेतृत्व में बस्तर कलेक्टर धनंजय देवांगन को आज ज्ञपन पत्र सौपा गया । इस ज्ञपन पत्र के माध्यम से जगदलपुर में नवनिर्मित एयरपोर्ट के नाम को गुंडाधूर के नाम पर रखने की मांग की गई है । ज्ञपन सौपने के बाद युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुशील मौर्य ने बताया कि बस्तर की पावन भूमी पर जन्म लेने वाले क्रांतिकारी गूंडाधूर ने आदिवासियों को अंग्रेजों के चंगुल से छुड़ाने के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। बस्तर की आजादी की लड़ाई में महान गुंडाधूर का योगदान केवल इतिहास पन्नों पर सिमटकर ना राह जाये इसलिए आज बस्तर कलेक्टर धनंजय देवांगन को ज्ञपन पत्र सौपा गया जिसमे युवा कांग्रेस द्वारा मांग की गई है कि जगदलपुर एअरपोर्ट का नाम शहीद वीर गुंडाधूर के नाम पर किया जाए तथा उनके गृह ग्राम नेतानार में उनसे जुड़ी वस्तुओं को संरक्षित कर सांस्कृतिक धरोहर के तौर पर संग्रहालय की भी स्थापना किया जाए । इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्तार अली जिला महासचिव महेश दिवेद्दी, सैमियल नाथ आदि उपस्थित थे ।