वेबडेस्क। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बस्तर सहित प्रदेश के किसानों की ओर से राज्य के संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री मान. श्री भूपेश बघेल जी का हृदय की गहराईयों से आभार जताया और कहा कि सरकार ने अपने वादे के अनुरूप राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर किसानों को दी राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को किसानों को राज्योत्सव और दीपावली का तोहफा दिया, मुख्यमंत्री ने आज अपने निवास कार्यालय में हुए कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के अंतर्गत राज्य के ग्रामीण किसानों के खातों में 1510 करोड़ 81 लाख रुपए की राशि का ऑनलाइन भुगतान कर अपना वचन निभाया, इस राशि में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त की राशि 1500 करोड़ रुपए तथा गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों एवं महिला स्व सहायता समूहों को दी जाने वाली लाभांश की राशि 10 करोड़ 81 लाख रुपए शामिल है दीपावली और धनतेरस पर्व से ठीक पहले राज्य के 21 लाख ग्रामीण किसान भाईयों के खाते में राशि पहुंचने से उनके त्यौहार की खुशियां दोगुनी हो जाएंगी शर्मा ने कहा कि सरकार प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है और अपनी घोषणापत्र के अनुसार जनता जनार्दन से किए वादे को पूरा करने के लिए वचनबद्ध भी सीमित समय में कांग्रेस की भूपेश सरकार ने लोगों की भावनाओं के अनुरूप कार्य करते हुए उनके दिलों में खरा उतरने का प्रयास किया इसका जीता जागता उदाहरण कि कांग्रेस जो कहती है वह करती है यह त्याग, तपस्या और बलिदानों की पार्टी है यह वह पार्टी जिसमें लोगों की भावनाओं का विशेष ध्यान रखा जाता जिसकी कीमत कही ज्यादा है महज़ ही तीन सालों में बस्तर सहित छत्तीसगढ़ की बदली तस्वीर, राज्य के विकास, योजनाओं व नीतियों के कारण सम्मानीय मुख्यमंत्री देश के रोल मॉडल के रूप में जाने पहचाने लगे, आज देश के कई प्रदेशों में उनकी नीति और योजनाओं को अपनाया जा रहा है जिसका परिणाम व रिजल्ट वहां की जनता महसूस कर रही है और देख भी रही है।