02-11-2021 17:22:24 .
जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने मंगलवार को 100 मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटा दिए हैं। पिछले 6 महीनों में गुम हुए मोबाइलों की अलग-अलग जिले और दूसरे राज्यों से पहले रिकवरी की गई फिर जांच के बाद सभी के मालिकों को मोबाइल मिलने की सूचना दी गई। इसके बाद सभी को उनके मोबाइल फोन सौंप दिए गए। मोबाइल की रिकवरी करने में पुलिस विभाग और साइबर सेल के कर्मचारीयो की विशेष भूमिका रही है। बताया जा रहा है कि जिन मोबाईल फोन को रिकवर किया गया है उनकी कीमत करीब 10 लाख रुपए है।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि टैक बैक योर प्रॉपर्टी अभियान बस्तर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे गुम हुए मोबाइल को साईबर सैल के माध्यम से ट्रैक किया गया और करीब 100 से अधिक मोबाईल फ़ोन को रिकवर करने में सफलता हासिल हुई जिसमे धनतेरस के दिन पुलिस ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित कर 75 मोबाइल उनके मालिको को लौटा दिया गया है। लोगो से सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की गई है इसके साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधी की जानकारी कंट्रोल रूम या सम्बंधित थाना अधिकारी को देने के लिए हमने उनसे आग्रह किया है।
मोबाइल खोजने में उप निरी.अरूण नामदेव
आरक्षक मौसम गुप्ता, लोमेश दीवान, कृष्णा सावड़े, धर्मेन्द्र ठाकुर, रवि कुमार, प्रतिभा सोरी, सगरो सलाम की अहम भूमिका रही है।