वेबडेस्क। राज्योत्सव के अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर सुकमा जिला पहुंचे थे जहां उन्होंने स्थानीय कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज से पूरे देश में आरंभ किए गए कांग्रेस सदस्यता अभियान का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी लखमा जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष माहेश्वरी बघेल एवं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजू साहू के साथ किया। इस अवसर पर राजीव भवन सुकमा में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की संगठन ही हमारी पहचान है तथा संगठन को और ज्यादा मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक सदस्य बना कर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी जी तथा राहुल गांधी के हाथ को और मजबूत करना है जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी लखमा ने उपस्थित जिला पदाधिकारियों एवं ब्लाक अध्यक्षों से अधिक से अधिक सदस्य बनाने तथा कांग्रेस की रीति नीति को दूरस्थ अंचलों तक पहुंचाने के निर्देश दिए इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी लखमा, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष माहेश्वरी बघेल, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजू साहू, उपाध्यक्ष आयशा हुशैन, बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, नगरनार ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी, इंटुक जिलाध्यक्ष नितिश शर्मा, अनिल जैन उपस्थित रहे।