31-10-2021 15:18:39 .
जगदलपुर। फेस्टिवल सीजन में पुलिस कप्तान जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देश के बाद बस्तर पुलिस एक्शन मोड में हैं। शहर में सटोरिये और असामाजिक तत्वों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। पिछले चार दिनों में बस्तर पुलिस ने करीब आधा दर्जन खाईवालों को गिरफ्तार किया है। इसी कार्यवाही को जारी रखते बोधघाट पुलिस ने एक सट्टा खाईवाल को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हजारों रुपये भी बरामद किया है।
मामले का खुलासा करते हुए बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि गीदम रोड में एक संदिग्ध युवक अन्य लोगों से रुपये लेकर अवैध सट्टा खिलाने का काम कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए लिंगों राम कश्यप नामक एक युवक को पकड़ लिया। कड़ी पूछताछ में आरोपी लिंगों राम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के पास से तीन हजार रुपये से अधिक नगद बरामद किया। पुलिस ने जुआ एक्ट की धारा 4 (क) के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।