30-10-2021 12:10:14 .
जगदलपुर। कोतवाली थाने की पुलिस टीम ने घर से लापता हुए नाबालिक बच्चे को एक घंटे के भीतर ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया है। बच्चे की उम्र 4 वर्ष है। गुमशुदा बच्चे को पाकर परिजन काफी खुश हैं बताया जा रहा है कि बच्चा खेलते खेलते अपने घर से अचानक लापता हो गया था। इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने उसे सीसीटीवी फुटेज से खोज निकाला है।
सिटी कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि शहर के नयामुण्डा इलाके में रहने वाले 4 साल के लापता बच्चे के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद टीम ने आसपास के क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की इसके जरिए बच्चे को ट्रैक किया गया। काफी प्रयास करने की बाद टीम ने बच्चे को चाँदनी चौक के पास से खोज निकाला और जरूरी प्रक्रिया के बाद बच्चे को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने बच्चे का आभार जताया।