29-10-2021 18:40:22 .
जगदलपुर। बोधघाट पुलिस ने जुआ व सट्टे के खिलाफ चल रहे अभियान में कार्यवाही करते हुए चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में 17 हजार रुपये की नकदी समेत हजारों रुपये सट्टा पर्ची बरामद की है।
मामले का खुलासा करते हुवे सीएसपी किरण चव्हाण ने बताया कि शहर में सट्टा और जुआ के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत बोधघाट पुलिस को सूचना मिली थी कि जगदलपुर शहर में कुछ सटोरियों के द्वारा सट्टा का खेल खेलाया जा रहा है। इसके बाद थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम तैयार कर कार्यवाही की गई कार्यवाही के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में 04 सटोरियों को सट्टा का खेल खेलाते रंगे हाथ पकड़ा गया है जिनसे पूछताछ करने पर अपना अपना नाम सेबिया राज , प्रकाश पानी, युवराज दास ,प्रेम सिंह होना बताया गया जिनकी तलाशी लेने पर जिनके पास सट्टा पट्टी और ₹17000 नकद बरामद किया गया है आरोपियों को 4(क) जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।