19-10-2021 13:46:48 .
जगदलपुर।शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए श्री धन्वंतरी दवा योजना के तहत दो दुकानें शुरू की जा रही है। बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसका वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। शहर के लालबाग परेड ग्राउंड के सामने और बैलाकोंठा शापिंग काम्प्लेक्स मे यह दवा दुकान खोला जा रहा है बताया जा रहा है कि इन दुकानों में एमआरपी में 50 प्रतिशत से अधिक छूट दी जाएगी। इससे दवाइयों पर होने वाले खर्च का बोझ कम हो सकेगा। इस योजना के माध्यम से सब्बो स्वस्थ-जम्मो सुग्घर की परिकल्पना को साकार करने में सफल होंगे।
महापौर सफीरा साहू ने बताया कि अब सस्ती दवाएं सभी की पहुंच में होंगी इसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों शहर में श्री धन्वतरी मेडिकल स्टोर की शुरुआत 20 अक्टूबर से प्रांरभ हो रहा है। इन दुकानों को लालबाग परेड ग्राउंड के सामने व बैलाकोंठा शापिंग काम्प्लेक्स मे खोला जा रहा है निगम द्वारा इसके लिए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। साथ ही सरकार ने गरीबों और वंचित वर्गों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं। इसी दिशा में एक और पहल करते हुए श्री धन्वंतरी जेनेरिक दवा दुकान शुरू करने जा रहे हैं। अब सस्ती दवाएं सभी की पहुंच में होंगी। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इससे दवाइयों पर होने वाले खर्च का बोझ कम हो सकेगा। इस योजना के माध्यम से हम सब्बो स्वस्थ-जम्मो सुग्घर की परिकल्पना को साकार करने में सफल होंगे।