@मोहम्मद ताहिर खान बीजापुर। शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस को जन अधिकार दिवस के रूप में मनाने को लेकर रविवार को बीजापुर स्थित गोंडवाना भवन में सर्व आदिवासी समाज की बैठक सम्पन्न हुई।इसमें जिले के सभी विकासखंडों के सामाजिक पदाधिकारी शामिल हुए तथा विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा सहित जन अधिकार दिवस को सफल बनाने रणनीति बनाई गई। उक्त जानकारी सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष अशोक तलाण्डी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। श्री तलाण्डी ने बताया कि सर्व आदिवासी समाज की बैठक में परिचर्चा हुई जिसमें हाट बाजारों में शराब के विक्रय पर रोक लगाने जागरूकता कार्यक्रम चलाने , शिक्षा कर्मियों आंगनबाड़ी सहायिका दैनिक वेतनभोगी भृत्य के नैमिति करण की मांग का सर्व आदिवासी समाज समर्थन करता है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार जिले में शिक्षा गुणवत्ता सुधारने के लिए प्राथमिक स्कूलों में 3 तथा माध्यमिक स्तर के स्कूलों में 5 शिक्षक अनिवार्य रूप से व्यवस्था करे साथ ही पोटा केबिन व मॉडल स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती की जाये। आये दिन आदिवासियों पर हो रहे शोषण व अत्याचार के मामलों पर तत्काल रोक लगाई जाए व दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो। आदिवासियों के धर्मांतरण पर तत्काल रोक लगाई जाए व नक्सलियों के नाम पर फर्जी मुकदमा व फर्जी मुठभेड़ में आदिवासियों को मारना बंद किया जाए। अनुसूचित क्षेत्र में धर्म स्थलों के नाम से जमीनों पर कब्जा कर बेचने व बेचवाने का गोरखधंधा बंद किया जाये। श्री श्री रविशंकर की संस्था के लिए आबंटित जमीन तत्काल रद्द किया जाये। एन एम डी सी नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण बंद किया जाये। पालनार व पखांजुर घटनाओं की स्थाशीघ्र जांच कर दोषियों कार्यवाही की जाये। किसानों को समर्थन मूल्य 21 सौ और बोनस तीन सौ रुपये के हिसाब से 2013 से अब तक का भुगतान किया जाए। श्री तलांडी ने बताया कि आदिवासी जन अधिकार सभा के सफल संचालन के लिए समिति का गठन किया गया है जिसमे तेलम बोरैया अध्यक्ष व सचिव लक्ष्मी नारायण गोटा बनाये गए हैं। उपाध्यक्ष -कंडिक नारायण भोपाल पट्टनम , व्ही0के0 ओयाम भैरमगढ़, विरैया धुर्वा उसूर व पाकलु तेलम बीजापुर चुने गए।कोषाध्यक्ष -कामेश्वर दुब्बा व तारकेश्वर पैंकरा, मंच संचालन अमित कोरसा , संगठन प्रभारी- नरेंद्र हेमला बीजापुर, जग्गुराम तेलामी, शिव पुनेम भैरमगढ़, सांड्रा सद्दू , चापा सुरेंद्र भोपाल पट्टनम । सुखलाल पुजारी, सकनी चंद्रया , अशोक तलांडी, कमलेश पैकरा कोर कमेटी सदस्य चुने गए। इस बैठक में नरेंद्र बुरका, एम आर कडियम, टी आर कुहरामी,सतीश बारसे, नारायण काका, विनय उइके, श्रीमती जमुना सकनी, किशोर मंडावी, रामचंन्द्रम बुरका, चापा सत्यम, बीरा महेश सहित बड़ी संख्या में सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी शामिल हुए।