13-10-2021 18:20:26 .
जगदलपुर। बोधघाट पुलिस ने गीदम रोड़ टैक्सी स्टैंड के पास स्थित लक्ष्मी हार्डवेयर में हुई चोरी को तीन दिनों के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात में शामिल युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी से हार्डवेयर दुकान से चोरी हुई नकदी में से 90%रकम भी बरामद कर ली है।
मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि 10 अक्टूबर की रात गीदम रोड टैक्सी स्टैंड के पास स्थित लक्ष्मी हार्डवेयर से 1 लाख 80 हजार की चोरी हो गई थी इसके बाद बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपी की खोजबीन की गई पुलिस टीम को जानकारी मिली कि एक संदेही युवक को बस स्टैंड के पास देखा गया है। इसके बाद संदिग्ध युवक से पूछताछ कर चैकिंग की गई युवक के पास से 1 लाख 61 हजार रुपये नकद मिला। नकदी के संबंध में पूछताछ करने पर युवक घबराने लगा कड़ी पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने इस रकम को लक्ष्मी हार्डवेयर से चोरी किया था साथ ही पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम सोमचंद मंडावी बताया आरोपी कोंडागांव का रहने वाला है आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में में बोधघाट टीआई धनंजय सिन्हा, उपनिरीक्षक प्रमोद ठाकुर, प्रधान आरक्षक उमेश चंदेल, लवण पाणिग्रही और आरक्षक रूपेश यादव ने अहम भूमिका निभाई है।