09-10-2021 18:38:02 .
जगदलपुर। शारदीय नवरात्र और विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा को देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई है। शहर में करीब 161 जगहों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाकर पूरे शहर की मॉनिटरिंग की जा रही है तो दूसरी ओर पुलिस नाकेबंदी कर आने-जाने वाली वाहनों की तलाशी भी ले रही है। शनिवार को बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. और एसपी जितेन्द्र मीणा ने पर्व के सफल और सुरक्षित आयोजन के लिए पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियो का जायजा लिया इसके बाद उन्होंने सेंट्रल मॉनिटरिंग रूम जाकर व्यू पॉइंट को भी देखा। बताया जा रहा है कि बढ़िया क्वॉलिटी के करीब 161 फुल एचडी व पॉइंट टू जूम कैमरे की मदद से पूरे शहर की प्रत्येक गतिविधि पर सेंट्रल मॉनिटरिंग रूम के जरिए नजर रखने की तैयारी बस्तर पुलिस ने कर रखी है किसी भी घटना का अंदेशा या संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा को देखने छत्तीसगढ़ समेत देश विदेश से हजारों की संख्या में लोग आते है इस लिए सफल और सुरक्षित पर्व आयोजन के लिए बस्तर पुलिस विशेष तैयारी कर रही है।