06-10-2021 19:06:18 .
जगदलपुर। शहर में घर-घर नल कनेक्शन वाली अमृत मिशन योजना के ठीक बाद गांवों में भी हर परिवार को पेयजल पहुंचाने की कवायद शुरू हो गई है छत्तीसगढ़ सरकार की जलजीवन मिशन योजना के अंतर्गत संसदीय सचिव विधायक रेखचन्द जैन ने तीरथगढ, मवलिपदर, छिंदबहार के ग्रामीणों को इसकी सौगात दी जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल कनेक्शन पहुंचाया जाएगा। इसके लिए तीरथगढ़ में 7950 मीटर, नेगानार में 3700 मीटर, मावलीपदर में 9023 मीटर, लेंड्रा में 10900 छिंदबहार में 8250 मीटर पाईप लाईन बिछाने का काम करवाया जा रहा है संसदीय सचिव विधायक रेखचन्द जैन ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप ग्रामीण अंचलों के अंतिम छोर तक शुद्धपेजल कि आपूर्ति के लिए जिस योजना की शुरुआत की है वह ग्रामीण क्षेत्रों व अंचलों में मिल का पत्थर साबित हो रही है इस योजना से गंदे पानी की ज्वलन्त समस्या से ग्रामीणजनों को हमेशा के लिए इससे छुटकारा मिल सकेगा तथा सरकार की योजना का लाभ उन्हें शत प्रतिशत मिले, शुद्धपेजल की आपूर्ति गांव के अंतिम छोर तक हो, ग्रामवासियो को पानी के लिए भटकना ना पढ़े रेखचंद जैन के प्रयास ने ग्रामवासियों के चेहरों में लाई रौनक,ग्रामीण अंचलों के रहवासियों को मिली राहत, संसदीय सचिव विधायक रेखचन्द जैन ने ग्रामपंचायत महकापाल में सुगम सड़क योजना के अन्तर्गत सड़क का भूमि पूजन किया और ग्रामवासियो को नए सड़क की सौगात दी। इसके अलावा संसदीय सचिव रेखचन्द जैन ने मावलीपदर के कांग्रेसी नेता उमेश बेसरा जिनका विगत माह मोटर सायकल दुर्घटना में निधन हो गया था उसकी पत्नी शांति बेसरा को मुख्यमंत्री सहायता राशि के तहत एक लाख रुपये का चैक प्रदान कर सांत्वना दी।
ग्रामीण अध्यक्ष बलराम मौर्य ने बताया सरकार की रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना का लाभ ग्रामीनवासियों को अंतिम छोर तक शुद्धपेजल मिले तथा ग्रामवासियो को पानी के लिए दर दर भटकना ना पड़े तथा सरकार की यह महति योजना गांववासियों के लिए कारगर साबित हो रही है और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर पूरे प्रदेश सहित बस्तर में विकास की गंगा बह रही है। आज के कार्यक्रम में जनपद सदस्य बनिता कौशिक, तुलाराम कश्यप, दिनमणि बेसरा, जिला महामंत्री अनवर खान, यूँका नेता अजय बिसाई, सरपंच महेश्वरी कश्यप, तिले कश्यप, सविता बघेल, मनबति कश्यप, समदास कोर्राम, कमला कश्यप, समधु राम बघेल, बलराम कश्यप, दुलार सिंह, रामनाथ नाग, मोहन ठाकुर,रामधर, सहादई नाग, बच्चा नाग,रुकधर, कमलू बघेल, दयालु राम,मनसिंग ठाकुर,सोनारू नाग, कमल साय नाग, गागरू राम,लच्छु राम, मोतीराम, राजेश दास, खगपति सेठिया, लखपति नाग,लोकनाथ पटेल, सुन्ति, सन्तु, धरमु, मोहनराम बघेल, बुदरी, गुजू राम नाग, राजकुमारी कश्यप, निर्मय नाग, पीलू राम कश्यप, सुकरू मौर्य, रैमती नाग, मोहन कश्यप, खगुराम सेठिया, बोड़का नाग,गंगा राम कोर्राम, शम्भूनाथ बेसरा, मोहन कश्यप,सुंदर कश्यप, शंकर मौर्य, गिरधर बेलसरिया, कमल बघेल राजेन्द्र त्रिपाठी, गौतम समरथ सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।