06-10-2021 17:19:01 .
जगदलपुर। आइपीएल मैच शुरू होते ही शहर में सट्टा बाजार गर्म हो गया है। कोतवाली पुलिस ने मुम्बई इंडियंस व राजस्थान रांयल्स मैच मैच में सट्टा लगवा रहे सुकमा के दो बुकी को अंबर लॉज से गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के पास से एक एलईडी टीवी, एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और 11 हजार रुपये नगद के साथ अन्य सामान बरामद किया है।
मामले की जानकारी देते हुए हेमसागर सिदार ने बताया कि कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली थी कि अम्बर लाॅज में कुछ लोगो द्वारा आईपीएल का सट्टा खिला रहे है इसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने एक टीम बना कर कार्यवाही करते हुए अंबर लॉज के कमरा नंम्बर 205 से दो लोगो को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम बलराम झा और शंकर कुमार सिन्हा बताया दोनों सुकमा के रहने वाले है। इसके पास से एक एलईडी टीवी, एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और 11 हजार रुपये नगद के साथ 23 लाख रुपये से अधिक का सट्टे का हिसाब बरामद करते हुए दोनों के विरूद्ध धारा 4-क जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही कर, गिरफ्तार किया गया है।