05-10-2021 19:49:33 .
जगदलपुर। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व के सफल और सुरक्षित आयोजन के लिए बस्तर पुलिस द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है।इसी क्रम में पुलिस ने मंगलवार को शहर सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देश पर बम डिस्पोजल एंड डॉग स्क्वाड टीम को मैदान में उतारा गया। यह टीम आगामी पर्व तक समय समय पर शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेगी। इसी क्रम में पुलिस ने मंगलवार को शहर के प्रमुख चौक चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सिरहासार परिसर व होटल, लॉज व आसपास के क्षेत्र में चेकिंग किया। साथ ही जगदलपुर पहुँचने और बाहर जाने के प्रमुख मार्गो पर पुलिस बल लगाकर बाहर से आने वाले वाहनों सामानों एवं व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है इसके अलावा गुंडा और निगरानी बदमाशों के गतिविधियों पर निगाह रखा जा रहा है।