@मोहम्मद ताहिर खान बीजापुर। पिछले छ: दिनों से अपनी प्रमुख मांग संविलियन पर अड़े शिक्षाकर्मियों का साथ देने जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल आवापल्ली पहुँचा। बेमियादी हड़ताल पर बैठे शिक्षाकर्मियों की प्रमुख मांग संविलियन को जायज ठहराते हुए। कांग्रेस नेताओं ने उनका समर्थन किया।धरना स्थल पहुंचे जिला कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम मंडावी ने कहा कि भाजपा ने सरकार में आते ही संविलियन करने की बात की थी। किन्तु 14 बीत जाने के बाद भी संविलियन नहीं किया गया।श्री मंडावी ने आगे कहा कि सरकार शिक्षाकर्मियों के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने शिक्षाकर्मियों के हर लड़ाई में कंधे से कन्धा मिलकर साथ देने की बात कही। वही पूर्व अध्यक्ष अजय सिंह ने शिक्षाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2003 में जैसा आप लोगों ने कांग्रेस को अपनी ताकत दिखाई थी।वैसी ताकत सरकार को दिखाने में 14 सालों से आप असमर्थ क्यों हो।उन्होंने कहा कि 2003 में डा. रमन सिंह ने कवर्धा में शिक्षाकर्मियों के मंच पर जाकर कहा था। हम सरकार में आयेंगे तो केबिनेट की पहली बैठक में संविलियन कर दिया जायेगा। लेकिन 14 साल बाद भी भाजपा सरकार ने संविलियन नहीं किया। अब फिर से आपको को अपनी ताकत दिखानी होगी।शिक्षाकर्मियों को जिला पंचायत उपाध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला सदस्य कमलेश कारम, जनपद उपाध्यक्ष मनोज अवलम, जनपद अध्यक्ष लक्ष्मी कट्टम, लालू राठौर, रत्ना सोढ़ी, सुकलू पूनेम, व्यापारी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बाबूलाल राठी, ज्योति कुमार, हुकमीचंद खत्री, शेख रजिया बेगम, रंजना उद्दे, वीरेंद्र ठाकुर, आदि नेताओं ने अपना समर्थन दिया व मंच पर अपने अपने अनुभव साझा किये।इस दौरान शिक्षाकर्मियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।