04-10-2021 18:14:56 .
जगदलपुर। शहर के बीच चल रहे हाईटेक जुआ फड का भंडाफोड़ कर कोतवाली पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 1 लाख 34 हजार की नकदी समेत 15 बरामद किया है। बताया जा रहा है कि फड संचालक द्वारा 10 हजार रुपये की शो-मनी के साथ ही पुलिस से बचने बकायदा खाली मकान की व्यवस्था की गई थी
मामले का खुलासा करते हुवे सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि कोतवाली पुलिस को नया पारा में में जुआ खेलने की जानकारी मिली इसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया टीम ने कार्यवाही करते हुए 12 जुआड़ी को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा इनमें रामबालक, ग्वाला सिंह, रोशन झा, मनोज कुमार कुर्रे, बाबूलाल, भूपेंद्र यादव, संदीप कुमार, रामलाल सेठिया, कार्तिक कश्यप, संजू नायक, विमलेश दास एवं जमुना शुक्ला शामिल है इनके पास से 1,34,000 रूपये नगद ,15 मोबाइल फोन एवं ताश पत्ते बरामद किए गए है। आरोपियों के खिलाफ जूआ एक्ट धारा 13 के तहत कार्यवाही कि गई है ।