01-10-2021 15:30:13 .
वेबडेस्क। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व को लेकर महापौर सफीरा साहू ने नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को साफ सफाई, पेयजल,विधुत व अन्य व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। महापौर सफीरा साहू ने बस्तर दशहरा पर्व को लेकर निगम स्वच्छता विभाग को पर्व के दौरान सभी धार्मिक स्थलों का नियमित रूप से सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है ।साथ ही दंतेश्वरी मंदिर परिसर, रथ संचालन क्षेत्र, काछनजात्रा मंदिर, जिया डेरा,माडिया सराय, गोलबाजार, निशा जात्रा मंदिर, कुम्हडाकोट क्षेत्र, सिरहासार क्षेत्र व अन्य दशहरा पर्व क्षेत्रों का विशेष स्वच्छता का ध्यान रखें जाने का निर्देश दिया। साथ ही सभी दशहरा पर्व के दौरान पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है, जिससे पानी की असुविधा ना हो ,वही विधुत की भी व्यवस्था सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया है। महापौर सफीरा साहू ने निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि बस्तर दशहरा मे नगर निगम के सभी कार्यों को बेहतर रूप से संचालित करे ताकि किसी प्रकार की दिक्कत पर्यटकों और ग्रामीणों को ना हो।