29-09-2021 20:15:21 .
जगदलपुर। बोधघाट पुलिस ने मंगलवार को एक महिला और युवक को गांजा तस्करी करते गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है पुलिस को चकमा देने के लिए तस्कर नए नए पैतरे बाजी अपना रहे है इस मामले में तस्करों ने पुलिस से बचने महिला को साथ लिया। पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 21 किलो गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत 1 लाख, 5 हजार रुपए बताई जा रही है। साथ ही पुलिस पूछताछ में पता चला है कि तस्कर इस गांजे को ओड़िसा से बिहार खपाने के लिए ले जा रहे थे।
मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि बोधघाट पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ लोग यात्री बस के जरिए से ओड़िसा से बिहार गांजा ले जाने वाले है इसके बाद तत्काल बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर बस स्टैंड में नजर रखना शुरू किया गया इसके बाद टीम ने दो लोगों को पकड़ा जिनमें एक महिला एवं एक पुरूष थे चैकिंग के दौरान इनके बैंग से 21 किलो गांजा बरामद हुआ पूछताछ करने पर इन्होंने अपना नाम अंशु मिश्रा एवं श्रीमती इंदु देवी साहनी बताया ये गोपालगंज बिहार के रहने वाले है। साथ ही इन्होंने बताया कि ये ओड़िसा से बिहार गांजा लेकर जा रहे थे दोनों आरोपियों के खिलाफ 20(ख) एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें रिमांड में जेल भेज दिया गया।