26-09-2021 15:51:35 .
जगदलपुर। शहर के पथरागुड़ा इलाके में दो सगे भाईयों ने मिलकर अपने तीन चचेरे भाईयों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया बताया जा रहा है कि आए दिन इन भाइयों में किसी ना किसी बात को लेकर कहासुनी होती रहती थी। शनिवार की रात में भी इनके बीच लंबा विवाद हुआ इसके बाद आवेश में आकर दो भाईयों ने मिलकर अपने तीन चचेरे भाईयों पर चाकू से हमला कर दिया हमले के बाद दोनों भाई फरार हो गए। मामले में कोतवाली पुलिस ने फरार दोनो भाइयों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि पथरागुड़ा इलाके में रहने वाले खगेश्वर बघेल की रिपोर्टर के मुताबिक उनके और गोपी बघेल, संजू बघेल के साथ उसके दो भाई अर्जून बघेल और शब्बीर बघेल ने शनिवार की रात पहले तो जमकर मारपीट के बाद चाकू से हमला कर फरार हो गए इसके बाद तत्काल एक टीम को फरार आरोपीयो की खोजबीन के लिए रवाना किया गया काफी खोजबीन के बाद लालबाग के पास से अर्जून और शब्बीर बघेल को गिरफ्तार किया गया दोनो आरोपियों के के पास से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया दोनों के खिलाफ मारपीट, हत्या का प्रयास आदि धारा 307, 294, 324, 506, 34 भादवि. का अपराध दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।