20-09-2021 18:05:54 .
जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन महापौर श्रीमती सफीरा साहू एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने शहर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल में सरस्वती साईकिल वितरण योजना के तहत 15 छात्राओं को साइकिल वितरित किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की शिक्षा जीवन की महत्वपूर्ण पूंजी है हमारी सरकार के मुखिया यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ी के बच्चों को भी अखिल भारतीय स्तर पर शिक्षा के समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए हर ब्लाक में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल आरंभ किया है इससे बस्तर जैसे आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों को भी शिक्षा के समान अवसर उपलब्ध होंगे उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बच्चों की रुचि अनुरूप सतत काउंसलिंग कर उन्हें मार्गदर्शन के निर्देश दिए उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा की "मेरे हौसलों में अभी जान बाकी है"
"ये तो दौड़ थी अभी उड़ान बाकी है"
"मेरी सादगी से मेरे बारे में अंदाजा मत लगाना"
"ये तो शुरुआत भर है अभी अंजाम बाकी है ।"
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन महापौर सफीरा साहू शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा वरिष्ठ पार्षद एवं एम आई सी सदस्य कनिज फातिमा शाला विकास समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण तिवारी नानगूर ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल मिथिला समाज के बृजबिहारी झा,संपत झा,जीवन झा एवं गांधी जी एवं खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज उप खंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन बीआरसी गरुड़ मिश्रा उपस्थित रहे।