20-09-2021 16:08:55 .
जगदलपुर। शहर में नगर निगम ने डेंगू से बचाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है इस संबंध में आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने सोमवार को निगम में स्वास्थ्य अनुभाग के अधिकारियों को डेंगू की आशंका के दृष्टिगत पहले से उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जलभराव वाले क्षेत्रों की भी जानकारी ली और ऐसे सभी क्षेत्रों का सघन सर्वेक्षण कर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने स्वच्छता विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा कि शहर के वार्डो, बाजारों, मुख्य मार्गों व अन्य क्षेत्रों मे सधन जांच करे जिसमे कूलर टायर गमलों मे जमे पानी की सधन जांच आवश्यक रूप से करे जलभराव क्षेत्रों का तत्काल समाधान करे।वार्डो बाजारों मे रुके हूये पानी मे मेलाथियान, पुराना तेल, केरोसीन, तेमिफास डालने की कारवाई करे वार्डो मे फागिंग कराया जाये साथ ही डोर टू डोर कचरा वाहनो से मुनादी कराये जाने की बात कही व डेंगू बचाव संबंधी जानकारी स्कूल, mmu को डेंगू कीट व दवाई दी जाये।मितानिन, ANM, MMU को डेंगू किट और दवाई दी जाये। LLM वाली मच्छर दानी का प्रयोग करने लोगों को प्रेरित करे। महापौर, पार्षदगण व अन्य जनप्रतिनिधियों से अपने वार्डो मे जागरूकता की अपील करायें। स्वास्थ्य व नगर निगम मे डेंगू सेल की भी स्थापना किया जायेगा व अन्य व्यापक डेंगू के रोकथाम की तैयारी करने का निर्देश दिया है।