19-09-2021 14:51:22 .
जगदलपुर। ओडिसा से गांजे की खेप जगदलपुर ला रहे दो तस्करों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तस्कर इस गांजे को जगदलपुर में खपाने की तैयारी में लगे थे। पकड़े गए दोनों तस्कर ओड़िसा के रहने वाले है। जब्त गांजे की कीमत ढाई लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओड़िसा की ओर से कुछ तस्कर जगदलपुर की ओर आ रहे है इसके बाद पुलिस टीम नेएन.एम.डी.सी.चौक में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनो की चैकिंग शुरू की इसी दौरान एक मोटरसाइकिल यहां से गुजरने लगी जिसे रोककर दो संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम जगन्नाथ सगरिया और कार्तिक बाघ बताए गाड़ी में बंधे बोरी की तलाशी ली तो इसमें गांजा बरामद हुआ दोनों आरोपीयो से 52 किलो गांजा बरामद हुआ दोनो ओड़िसा के रहने वाले है साथ ही इन्होने बताया कि ये इस गांजे को जगदलपुर में खपाने की कोशिश में आ रहे थे। गांजे का बाज़ार मूल्य 2 लाख 60 के करीब का है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।