@मोहम्मद ताहिर खान बीजापुर।13नवम्बर को उसूर ब्लाक मुख्यालय आवापल्ली के जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में मिले पत्रकारों को सजा दिए जाने वाले धमकी भरे पर्चे की हकीकत जानने आज पत्रकारों का दल पत्रकार अधिकार यात्रा के तहत नक्सलगढ़ की ओर रवाना हुआ है। बीजापुर प्रेस क्लब के नेतृत्व में निकली पत्रकार अधिकार यात्रा में राजधानी रायपुर, जगदलपुर, दंतेवाडा, सुकमा, और बीजापुर के दो दर्जन से ज्यादा पत्रकारों के आलावा एक बुजुर्ग समाजसेवी भी दल में शामिल है।पत्रकारों की स्वतंत्रता के हनन को लेकर निकली पत्रकार अधिकार यात्रा जिला मुख्यालय के चिकटराज मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बस्तर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने दल के सदस्यों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इससे पूर्व पत्रकार भवन में एक बैठक का आयोजन किया।इसमें बस्तर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में काम करने वाले पत्रकार साथी एक चुनौती के तहत दो पाटों के बीच अपने कर्तव्य को बखूबी निभा रहे है।पत्रकार हमेशा ही ख़बरों को लेकर निशाना बनते आये है। चाहे वो किसी भी तरफ से हो। पत्रकार किसी का पक्षकार नहीं होता। उन्होंने आगे कहा कि यह रैली का आयोजन अभिव्यक्ति की आज़ादी के लिए किया जा रहा है। लिखने और बोलने की स्वतंत्रता के लिए हम यह यात्रा कर रहे है।श्री गुप्ता ने आगे कहा कि यह यात्रा महज एक सन्देश भर है।इसमें कोई चुनौती नहीं है। इसके बाद दल को यात्रा के लिए रवाना किया गया। यह यात्रा करीब 247 किलो मीटर की होगी। जो नक्सलियों की मांद से होकर गुजरेगी।