बीजापुर।जिले के दो पोटा केबिनों के अधीक्षक व अधीक्षिका पर अनुपस्थित रहने के चलते उन्हें वर्तमान पद से हटा कर मूल संस्था में भेजने की कार्यवाई गई है। साथ ही दस अनुदेशकों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। राजीव गाँधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक विजेन्द्र राठौर ने बताया कि भोपालपट्नम के तारलागुड़ा कन्या रेसिडेंशियल स्कूल में बीते दिनों वे आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे थे। यहाँ अधीक्षिका कुसमा सोनी संस्था से नदारद पायी गई। वही उसूर ब्लाक के दुगाईगुड़ा बालक रेसिडेंशियल स्कूल के निरीक्षण पर अधीक्षक तोकल वेंकटेश्वर भी संस्था में उपस्थित नहीं थे। इसकी रिपोर्ट तैयार कर डीपीसी राठौर ने कलेक्टर को भेजी थी। कलेक्टर अयाज तम्बोली ने डीपीसी की अनुशंसा पर दोनो अधीक्षक व अधीक्षिका को अधीक्षक के पद से भारमुक्त करने की कार्यवाई की। इसी तरह काम में लापरवाही बरतने व संस्था से गैर हाजिर रहने के चलते दस अनुदेशकों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। जिन अनुदेशकों को नोटिस मिला है। उनमें कृष्णा मोरला, संतोष यालम, कामेश यालम, फूलसिंह ठाकुर, कमल राव कावरे, मनोज अंगनपल्ली, तिरुपति ककेम, दीपक ताटीवार, सत्यनारायण मांझी, रमेश दुर्गम,चमन लाल मांझी, संतोष परस्के, व पूनेम हड्मा शामिल है।इधर लगातार अधीक्षकों व अनुदेशकों पर हो रही कार्यवाई से अन्य पोटा केबिनों के अधीक्षकों व अनुदेशकों में हडकंप मच गया है।