पार्सल की निगरानी के लिए लगाए गए चार सीसी कैमरे की जद से बाहर खुले में पड़े लाखों के पार्सल लवकुश शुक्ला रायपुर डीबी स्टार टीम की पड़ताल में खुलासा हुआ कि पार्सल गोदाम से होकर रोज हजारों की तादाद में यात्री गुजरते हैं। इसके कारण दिन में चोरी का मौका नहीं मिल पाता है। जबकि रात के समय आने वाले कर्मचारी गोदाम में ऐसे हिस्से में सामान का लाट लगाते हैं। जहां से दिन में भी इलेक्ट्रॉनिक एवं कपड़ों के लाॅॅट आसानी से पार किया जा सके। इक्का-दुक्का शिकायत होने के कारण थोक में पार्सल बुक कराने वाले इसे मिसिंग मानते हैं। जबकि रोज निकाले जाने वाले सामान को आस पास ही कुछ लोग बेचते नजर आ जाते हैं। इनमें ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ कपडे होते हैं। इसे लोग आसानी से सस्ते दाम में खरीद लेते हैं। ऐसा कई महीनों से चल रहा है। शेष पेज 2 चोरी के दो मामले आए हैं रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर और होने वाले हादसों की जांच जीआरपी की जिम्मेदारी है। पार्सल की सुरक्षा रेलवे पुलिस करती है। चोरी के दो केस आए हैं, चोरी गए सामानों और कीमत की जानकारी नहीं दी। राजकुमार बोरझा, प्रभारी,जीआरपी,रायपुर कभी-कभी आती है शिकायतें पार्सल गोदाम से सामान ले जाने की कभी-कभी शिकायतें आती है। पार्सल गोदाम की सुरक्षा के लिए रात में दो स्टॉफ लगाते हैं। दिन में कर्मचारी ही वहां की निगरानी करते हैं। राजीव रंजन,प्रभारी आरपीएफ,रायपुर